HEADLINES

बिलासपुर : बिल्हा : जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार।


मोहम्मद जुनैद खान -बिलासपुर। बिल्हा पुलिस को आॅपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता, जुआ खेलते 04 आरोपी को किया गिरफ्तार।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि जुआ/सट्टा खिलाने वालो के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जाये आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्री डी. आर. टण्डन के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी बिल्हा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर देव किरारी खार मे घेराबंदी कर 04 आरोपियो

1. महावीर डोंगरे पिता पंचराम डोंगरे उम्र 29 वर्ष निवासी धमनी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर। 2.मनोज दास मानिकपुरी पिता गणेशदास मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष निवासी रहंगी जोगीपुर थना चकरभाठा जिला बिलासपुर। 3. राजाराम साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 47 वर्ष निवासी तिफरा थाना  सिरगिट्टी जिला बिलासपुर। 4. चन्द्रभान मोहले पिता मोहन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी पेण्ड्री तालाब थाना लालपुर जिला मुंगेली। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश बोरी फट्टी एवं नगदी रकम 8,100 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आगे भी अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही जारी रहेगी। 

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उप निरीक्षक शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, आरक्षक संतोष मरकाम, मौसम साहू, सतीश साहू एवं ज्वाला सिंह सोनी की अहम भूमिका रही।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!