Breaking

बिलासपुर :अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दो आरोपिय गिरफ्तार।

मोहम्मद जुनैद खान –

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस द्वारा अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध नशीला इंजेक्शन/टेबलेट बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी, जिस संबंध में मुखबीर लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि 28.03.2025 को मुखबीा से सूचना मिला कि खेल परिसर के पीछे वाली मैदान में दो व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं इंजेक्शन बिक्री करने ग्राहक के इंतजार कर रहे हैं, उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के हमराह में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान खेल परिसर के पीछे मैदान में रेड कार्यवाही किया,

जहां संदेही नरेश उर्फ सूरज साहू एवं सरोज उर्फ सूरज सोनी को पकड़कर पूछताछ कर विधिवत् तलाशी लिया गया जिनके तलाशी पर नरेश उर्फ सूरज साहू के कब्जे से NRs Nitrazepam Tablets Nitrosus 10 स्ट्रिप कुल 120 नग किमती 820 रू. प्रतिबंधित टेबलेट एवं संदेही सरोज उर्फ सूरज सोनी के कब्जे से Avil इंजेक्शन 8 पैकेट कुल 200 शीशी किमती 4614 रू. एवं नगदी रकम 320 रू. जुमला 5754 रू. बरामद हुआ, जिस संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिये जिससे आरोपी नरेश उर्फ सूरज साहू एवं सरोज उर्फ सूरज सोनी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी नरेश उर्फ सूरज साहू एवं सरोज उर्फ सूरज सोनी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी –

नरेश उर्फ सूरज साहू पिता दादूराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास चिंगराजपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।
सरोज उर्फ सूरज सोनी पिता मोहन लाल सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी अशोक विहार फेस 2, डबरीपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहा. उप निरी. देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आर. विवेक राय, विकास यादव, राकेश यादव, सत्य कुमार पाटले, संजीव जांगड़े, मिथलेश सोनी एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!