जुनैद खान –
बलौदा बाजार। भाटापारा। अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 1. छत्रपाल निराला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बेलमुडी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ वर्तमान निवासी तहसील कार्यालय के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
2. मुदस्सर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी नैनाघाट थाना सदर दरभंगा जिला दरभंगा राज्य बिहार वर्तमान निवासी रवान अंबुजा सीमेंट कंपनी थाना सिटी कोतवाली। आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन की बोनट के अंदर छुपा कर एल्युमिनियम का प्लेट चोरी किया था, आरोपियों से चोरी का ₹5000 कीमत मूल्य का 25-30 किलोग्राम एस.एस.प्लेट बरामद किया गया।
—————————————————————–
आरोपियों के नाम
1. छत्रपाल निराला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बेलमुडी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ वर्तमान निवासी तहसील कार्यालय के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
2. मुदस्सर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी नैनाघाट थाना सदर दरभंगा जिला दरभंगा राज्य बिहार वर्तमान निवासी रवान अंबुजा सीमेंट कंपनी थाना सिटी कोतवाली