Breaking

Bilaspur: सरकंडा : रात्रि घर घुस कर पेट्रोल छिड़क गाली गलौज करते हुए धारदार चाकू से हमला कर घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार।

जुनैद खान-

बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में रात्रि घर घुस कर पेट्रोल छिड़क गाली गलौज करते हुए धारदार चाकू से हमला कर घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी लोकू उर्फ लख्कू उर्फ लोकनाथ राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी शिवशंकर लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 जनवरी 2025 की रात करीब 1:30 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी आरोपी उनके घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही प्रार्थी के बेटे अमन ने दरवाजा खोला, आरोपी ने पेट्रोल भरी बोतल से घर और परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। पेट्रोल छिड़कने के बाद जब उसे रोका गया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से शिवशंकर लोधी पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थी को नाक, कान और हाथ में गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके घर की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!