Breaking

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह के 10 आरोपी सदस्य गिरफ्तार।

जुनैद खान –

बलौदा बाजारभाटापारा। पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह के 10 आरोपी सदस्यों को किया गिरफ्तार। वर्ष 2025 में जिले में पहला पैनल/बुक ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा को पकडने में सफलता हासिल हुई है । आरोपियों द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट लोगिन आईडी से क्रिकेट सट्टा का किया जा रहा था संचालन पुलिस  टीम  द्वारा  गिरोह  के  सभी  सदस्यों  को  दिल्ली से बलौदाबाजार लाया गया भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में  बैठकर  करते  थे ऑनलाइन  आईपीएल  सट्टा का कारोबार। आरोपियों से 08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 इथर बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं नगदी रकम ₹38,000 जप्त किया गया।

पुलिस टीम द्वारा दो पैनल/बुक के ब्रांच ऑफिस में कार्यरत अभियुक्तों के ऊपर भी की गई कार्यवाही।

आरोपियों के नाम

1. कपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर जिला रायपुर
2. पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर जिला रायपुर
3. अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा
4. आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर जिला बिलासपुर
5. आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
6. अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
7. सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश
8. शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश
9. हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
10. महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा थाना भाटापारा

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!