Breaking

मुंगेली : डरा-धमकाकर जमीन रजिस्ट्री एवं पैसे की वसूली करने वाले फरार आरोपियों के विरूद्ध  5000 रूपए ईनाम की घोषणा।

जुनैद खान –

बिलासपुर। मुंगेली। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा षड़यंत्रपूर्वक एवं डरा-धमकाकर जमीन रजिस्ट्री एवं पैसे की वसूली करने वाले फरार आरोपियों के विरूद्ध  5000 रूपए ईनाम की घोषणा। प्रार्थी को धमकाकर 60 लाख वसूल करने एवं धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी जारी
कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये फरार आरोपियों का पुर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश की लाने की प्रक्रिया शुरू। फरार आरोपियो की चल-अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने पृथक से प्रतिवेदन जारी करने पश्चात अग्रिम कार्यवाही।

—————————————————————–

फरार आरोपी-

1. सूरज मक्कड़ निवासी शिक्षक नगर मुंगेली।

2. आयुष ठाकुर पिता ओमकार सिंह ठाकुर निवासी 27 खोली रायपुर रोड एसएनजी कॉलेज के सामने मुंगेली।

3. राजू साहू निवासी कॉलीमाई वार्ड मुंगेली।

4. लवजीत सिंह निवासी विवेकानंद वार्ड मुंगेली (नरेन्द्र मेडिकल के पीछे गली।
—————————————————————–

आरोपीगण का पता बताने या गिरफ्तार कराने वाले को उचित ईनाम प्रदाय किया जावेगा, सूचना बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

संपर्क मोबाइल  नम्बर 9479193755, 9479193756

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!