Breaking

Bilaspur : अवैध शराब निर्माण और विक्रय के विरूद्ध आबकारी की संयुक्त छापामार कार्यवाही।

जुनैद खान –

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर एवं प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने बिलासपुर जिले के तखतपुर कोटा वृत्त के अंतर्गत ग्राम घुटकू, जलसो व कछार क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण और विक्रय के विरुद्ध संयुक्त छापामार कार्यवाही की। इस विशेष अभियान के दौरान 6 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, इनमें से 4 प्रकरण अजमानतीय श्रेणी में दर्ज हुए, टीम द्वारा 96.3 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसमें 90 लीटर महुआ शराब और 6.3 लीटर देशी मदिरा शामिल है, इसके अतिरिक्त 450 किलोग्राम महुआ लाहन भी बरामद किया गया।

ग्राम घुटकू में आबकारी टीम ने बिहारी वर्मा, शिवरात्रि वर्मा, अनीता वर्मा व मुकेश वर्मा के घर की विधिवत तलाशी ली, जहां कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलने पर खाली पंचनामा बनाया गया, ग्रामीणों ने जानकारी दी कि मुकेश व गणेश राम लोनिया शराब का व्यापार नहीं करते ग्राम पंचायत घुटकू के सरपंच तिलक वर्मा और कोटवार नंदराम गंधर्व ने बताया कि ग्राम में मुनादी करवा दी गई है तथा विभागीय कार्रवाई से अवैध शराब निर्माण में काफी कमी आई है।

सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)(क) व 34(1)(क)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है

गिरफ्तार आरोपिय

राहुल वर्मा (45 लीटर महुआ शराब व 300 किग्रा महुआ लाहन),
प्रियंका वर्मा (30 लीटर शराब व 150 किग्रा लाहन), राजू गौड़ (7 लीटर शराब),
विकास कुर्रे (8 लीटर शराब) शामिल हैं।

—————————————————————–
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी
कल्पना राठौर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, भूपेंद्र जामरे, दिनेश ध्रुव सहित सुभाष तिवारी, जयशंकर, कमलेश, जनकराम, जगत, गौरव स्वर्णकार और ड्राइवर ललित सिंह, संदीप खलखो, जितेंद्र शर्मा शामिल रहे, कार्रवाई ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!