शक्ति :पुलिस और सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही लोगो की सुरक्षा को खतरे में डालकर रिहायशी ईलाके में फटाखा भण्डारण करने वालें आरोपी को किया गिरफ्तार शक्ति पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा दीपावली पर्व में सुरक्षा मद्देनजर अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ रखकर आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये है। निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबिर तैनात किये गये है कि आज दिनांक 26.10.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रिकेश अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 सक्ती का रिहायशी ईलाका अखराभांठा सक्ती में स्थित निर्माणाधीन मकान में लोक स्वास्थ सुरक्षा को खतरे डालकर अवैध जरिके से फटाखा भण्डारण कर रखा गया है कि सूचना पर थाना सक्ती पुलिस एवं सायबर टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। जो रिकेश अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 सक्ती द्वारा अपने अखराभांठा स्थित निर्माणाधीन मकान काफी मात्रा में फटाखा भंडारण कर रखे मिला जिसके द्वारा आसपास निवासरत लोगों के जीवन को खतरा में डालकर फटाखा रखे पाये जाने से आरोपी रिकेश अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 अखराभांठा देवांगनपारा थाना सक्ती, जिला सक्ती का कृत्य विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख)1(ख) तथा 288 BNS का घटित करना पाये जाने से विभिन्न् प्रकार के आतिशबाजी फटाखा कुल 23 कार्टूनों में भरा, कीमती करीबन 2,14,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर विधिवत कार्यवाही किया गया है।