बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र निवासी गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत के बाद सनसनी फैल गई । परिजन का आरोप है कि तीन युवकों ने उसका अपहरण करने के बाद जमकर पिटाई की जिसपर गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाने पर वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, इस मामले को पुलिस दुर्घटना बताती रही । इसे लेकर परिजनों में आक्रोश भड़क गया है।जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का अपहरण कर कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की, फिर अधमरा कर तारबाहर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर की गली में फेंककर फरार हो गए। जिसे डायल 112 की टीम ने हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई है।
वही मृतक के परिजनों का कहना है कि 24 अक्टूबर की रात करीब 1से 1.30 बजे के बीच हरिओम ने फोन कर कहा कि कुछ लोग उसे उठाकर ले आए हैं।पैसे के लिए मारपीट कर रहे हैं।। पैसा देने पर छोड़ने की बात कह रहे फिर फोन कट गया।तोरवा निवासी मृतक के परिजन का आरोप है कि मृतक हरिओम सिंह को गत 24 अक्टूबर को इंद्रजीत यादव श्रेयांस राजपूत समेत 3 लोग पूछने घर आये थे। क्या बात है पूछने पर इंद्रजीत ने बताया कि पैसे के लेनदेन का मैटर है और चले गए।
इसके दो दिन बाद तोरवा पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया में मृतक हरिओम तस्वीर वायरल की तब परिजन दौड़े भागे परिजन सिम्स पहुँचे ।जहाँ 2 दिन से उसकी लाश मरचुरी में रखी थी।
इधर तोरवा पुलिस द्वारा हरिओम के सड़क हादसे में घायल होना बताए जाने से परिजनों में आक्रोश है। वे कह रहे कि ये एक्सीडेंट नही अपहरण और हत्या का मामला है। परिजन पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की हैं।