@

किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश 05 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा: पुलिस द्वारा किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर काजल किन्नर की हत्या करने वाले कुल 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार दिनांक 18.11.2024 को ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पडे पत्थर खदान में एक किन्नर की मिली थी लाश मृतिका की धारदार हथियार चाकू से की गई थी हत्या एवं शव मे मिले थे डेढ़ लाख रुपये नगदी किन्नर मठ की प्रमुख बनकर लीडरशिप करने की इच्छा बना हत्याकांड की मुख्य वजह मुख्य आरोपी तपस्या किन्नर के मठ प्रमुख बनने के रास्ते की सबसे बड़ी चुनौती काजल थी, इसलिए काजल को रास्ते से हटाने के लिए उसके द्वारा रचा गया पूरा षडयंत्र सुपारी किलर के माध्यम से करवा दी गई मृतिका काजल किन्नर की हत्या, मृतिका की हत्या करने के लिए कुल 12 लाख रुपए में सुपारी किलर से हुआ सौदा बहाने बनाकर डेढ़ लाख रुपए मिलने का लालच देकर मृतिका को घटनास्थल लाया गया
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू 10,50,000 नगदी एक आर्टिका कार एवं एक मोटरसाइकिल किया गया जप्त।



आरोपियों के नाम
1. तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर उम्र 36 साल निवासी किन्नर भवन जोरा थाना खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर
2. निशा श्रीवास किन्नर उम्र 51 साल निवासी धरमपुरा सरकारी स्कूल, तालाब, अमर पैलेस के पास रायपुर जिला रायपुर
3. हिमांशु बंजारे उम्र 28 साल निवासी मंदिरहसौद कुरुद जिला रायपुर
4. कुलदीप कुमार कुरील उम्र 29 साल निवासी राजा तालाब शिव मंदिर गली थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर
5. अंकुश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी शिव चौक रजातालाब रायपुर थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!