बेमेतरा : एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना साजा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही। 10 बाइक व एक मोबाईल चोरी करने वाले शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में, कीमती करीबन 4,10,000/- रूपये का बाईक व मोबाईल बरामद ।
साजा क्षेत्र में लगातार मोटर सायकल चोरी के घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 मुख्य आरोपी तथा चोरी के मोटर सायकल व मोबाईल खरीदने वाले 10 आरोपियों की गिरफ्तारी तथा 10 नग मोटर सायकल व 01 नग मोबाईल जप्त। थाना साजा में प्रार्थियों द्वारा घर व शहर से मोटर सायकल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये जाने की घटना पर से थाना साजा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस, अपराध क्रमांक 269/2024 धारा 303 (2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 277/2024 धारा 303 (2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना साजा पुलिस तथा सायबर सेल बेमेतरा के संयुक्त टीम द्वारा थाना साजा क्षेत्र के शहर व गांव में लगातार अज्ञात चोरों व पुराने निगरानी, गुण्डा बदमाशों से पुछताछ कर करने पर आरोपी 01. हर्ष कुमार वर्मा, 02. पोषण साहू 03. बादल कुमार स्वीपर 04. गौरव साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अकेले व साथ मिलकर कर नया बाजार साजा तथा घरों से 10 मोटर सायकल व मोबाईल चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों द्वारा चोरी की मोटर सायकल को चोरी करने पश्चात् वाहनों बेचने के लिये आस पास क्षेत्रों में ग्राहकों की तलाश कर सस्ते दामों में वाहनों को बेचकर अवैध लाभ अर्जित किये है। चारों आरोपियों के निशानदेही पर 10 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये व 01 नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये, कुल जुमला 4,10,000/- रूपये के माल को अलग – अलग आरोपियों से जप्त किया गया है। सस्ते दामों के मोटर सायकलों का बिना दस्तावेज के चोरी का जानते हुए बेईमानी पूर्वक खरीदने वाले 10 आरोपियों को भी अपराध घटना कारित करने से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में बरामद अन्य मोटर सायकलक के वाहन मालिकों तथा अन्य थाना व जिला से संपर्क किया जा रहा है। चोरी की घटना से संबंधित सभी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय साजा पेश किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चन्द्रदेव वर्मा, सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्र, प्रधान विजय साहू, गौरी शंकर शर्मा, नयनदास रात्रे, विजेन्द्र सिंह, आरक्षक गोलु पटेल, राजू यादव एवं सायबर सेल बेमेतरा प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, लोकेश सिंह आरक्षक इन्द्रजीत पाण्डेय, सौरभ सिंह, मोती जयसवाल, विनोद सिंह, पंचराम घोरबंधे, महिला आरक्षक सरला भारती की टीम की प्रमुख भूमिका रही।