बलौदाबाजार-भाटापारा: पुलिस द्वारा धान खरीदी के सीजन में किसान को साईबर ठगी से बचने के लिए किया जा रहा है लगातार सतर्क,बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र आदि में लगाया जा रहा है, सायबर ठगी के संबंध में जागरूकता पाम्पलेट,वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा, ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयोजन उपयोग में लाए जा रहे हैं, जिसके तहत लोक-लुभावने स्कीम वाले मैसेज, लॉटरी सिस्टम, बड़ी इनामी राशि जितने एवं अन्य शासकीय योजनाओं के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सायबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों द्वारा फैलाए गए साइबर जाल से बचने के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत धान खरीदी के इस सीजन में किसान भाइयों को साइबर ठगी से बचाने के लिए लगातार सतर्क किया जा रहा है। किसानी सीजन मे ठगों द्वारा धान बिक्री रकम लेने, बोनस राशि देने, केवायसी एवं अन्य शासकीय योजनाओं का फर्जी नाम आदि लेखकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, जिनसे बचाव हेतु पुलिस टीम द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र आदि में किसान भाइयों की जानकारी के लिए जागरूकता पाम्पलेट चिपकाया जा रहा है।
उक्त पाम्पलेट में साइबर ठगी कैसे होता है एवं उनसे किस प्रकार से सावधान रहकर बचा जा सकता है, तत्संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की आप सबसे अपील साइबर ठगी से बचे सदा सतर्क रहने अपील की हैं।