बिलासपुर : ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले के स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियम जानना और पालन करना ज़रूरी,ट्रैफिक डीएसपी परिहार,पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के आदेशानुसार शहर के तमाम निजी, शासकीय स्कूल, कॉलेज एवं संस्था में यातायात पुलिस की टीम द्वारा “यातायात जागरूकता” संबंधी यातायात की पाठशाला का आयोजन डी०एस०पी० ट्रैफिक प्रभारी शिवचरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
यातायात की पाठशाला के अंतर्गत आज ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में स्वयं डीएसपी ट्रैफिक प्रभारी शिवचरण सिंह परिहार ने बच्चों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए कहां कि – “बच्चों को यातायात नियम जानना और उसे पालन करना सुरक्षित यातायात के लिए अति आवश्यक है”।
यातायात की पाठशाला” के अंतर्गत विद्यालय में यातायात टीम के उमाशंकर पांडे ने “गुड सेमीरिटर्न” घायलों की मदद करने वाले नेक दिल इंसान के संबंध में जानकारी देने के साथ सिग्नल का पालन करना, सीट बेल्ट लगाना एवं जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मोटरसाइकिल में हेलमेट लगाने संबंधी यातायात के नियमों की जानकारी दी,ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में यातायात की पाठशाला के अंतर्गत लगभग 500 छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे, यातायात पुलिस द्वारा निरंतर “यातायात की पाठशाला” का कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों व कॉलेज में आयोजित किया जाता रहेगा