Bilaspur: ACCU और तारबाहर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। पकड़े गए 17 जुआरी, पास से 03 लाख 45 हजार रुपए जप्त।

Mohammad Junaid khan CG Crime

बिलासपुर– एसीसीयू और तारबाहर पुलिस ने शहर के पाश इलाके क्रांति नगर स्थित एक मकान में दबिश दे कर जुए खेल रहे 17 जुआरी को जुआ खेलते पकड़ा है जिनके पास से 3 लाख 45 हजार रुपए जप्त किए गए है। सभी जुआरियों के विरुद्ध जुए एक्ट और अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी अनुसार एसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में एसीसीयू और तारबाहर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि क्रांति नगर स्थित एक मकान में कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना मिलने पर ACCU और तारबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर मकान में रेड कार्यवाही कर मौके पर 17 युवकों को जुआ खेलते पकड़े गए -1- देव प्रसाद कौशिक पिता बी एल कौशिक 50 वर्ष निवासी गनियारी कोटा 2- कैलाश घोरे पिता गुलजारी गोरे 35 वर्ष निवासी दयालबंद कोतवाली 3- कपिल चंदवानी पिता रतन चंदवानी 27 वर्ष निवासी तिफरा सिरगिट्टी 4- आशु कौशिक पिता जी एस कौशिक 35 वर्ष निवासी मंगला चौक सिविल लाइन 5-पारस पुरुषवानी पिता किशनचंद पुरुषवानी 29 वर्ष निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन 6- रोशन चांदवानी पिता बलराम चादवानी 25 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास सिविल लाइन 7- शुभम गोत्रे पिता राम प्रसाद गोत्रे 30 वर्ष निवासी देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा 8- राजेश गुप्ता पिता स्व नरेश चंद्र गुप्ता 35 वर्ष निवासी तेलीपारा होटल अजीत के पीछे कोतवाली 9- रितेश बंजारा पिता स्व फतेह सिंह 32 वर्ष निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द तोरवा 10- सुखदेव भार्गव पिता आनंदी भार्गव 37 वर्ष निवासी जयरामनगर मेंनरोड मस्तूरी 11- रामेश्वर गुप्ता पिता स्व कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी बाजार पारा कोटा 12- रवि गोयल पिता राजू गोयल 31 वर्ष निवासी टिकरापारा कोतवाली,13- नितिन तिवारी पिता पी एन तिवारी 38 वर्ष निवासी क्रांति नगर तारबाहर,14- देवांश मूर्ति पिता प्रशांत मूर्ति 23 वर्ष निवासी सिविल 15- लाइन आयुष अग्रवाल पिता ए के अग्रवाल 30 वर्ष निवासी विद्यानगर तारबाहर 16- सुमित महाजन पिता गोपाल महाजन 35 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पास सरकंडा 17- मुकेश गुप्ता पिता सीजी गुप्ता 48 वर्ष निवासी विद्यानगर तारबाहरताशपत्ती जुआ खेलते गिरफ्तार की जुआरियों के कब्जे से 3,45,000 हजार रुपए नगदी जप्त किया गया है सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार कि गई तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!