बिलासपुर : दो किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

Mohammad Junaid khan CG Crime-


बिलासपुर-पुलिस ने राज्य विशेष शाखा के सहयोग से एक महाराष्ट्र पासिंग ट्रक से लाखों रुपए की अफीम बरामद की है। इस मामले में आरोपी ट्रक चालक नवनूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देषों के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज्य विशेष शाखा को सूचना प्राप्त हुई कि एक महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में अफीम की तस्करी की जा रही है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ए.सी.सी.यू. बिलासपुर और थाना प्रभारी मस्तुरी को इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया। सूचना को टेक्निकल इनपुट्स के आधार पर सत्यापित करते हुए जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 पर निगरानी बढ़ाई गई। जांजगीर से बिलासपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच. 19 जेडी. 7613 को पाराघाट टोल प्लाजा के पास रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक चालक नवनूर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद की गई। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में थाना मस्तुरी में धारा 18 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नवनूर सिंह पिता बाज सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम गग्गूबुआ तर्न तरण थाना सदर जिला अमृतसर पंजाब। को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



पूछताछ में आरोपी नवनूर सिंह ने खुलासा किया कि वह 4 नवंबर 2024 को झारखंड के गुमला से ट्रक में लोहे का पाइप लोड कर गुजरात के सूरत जा रहा था। इस दौरान उसने रांची-गुमला रोड के पास से अफीम की खेप प्राप्त की, जिसे भुसावल महाराष्ट्र में सप्लाई करने का इरादा था। इससे पहले भी वह इसी तरह अफीम की तस्करी कर चुका है। पुलिस द्वारा उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और इस तस्करी में संलिप्तता की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस को एक अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का सुराग भी मिला है। आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रांची और भुसावल के ड्रग हैंडलर्स और अन्य तस्करों के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


संपूर्ण कार्यवाही में-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार, निरीक्षक राजेश मिश्रा, अवनीश पासवान, उपनिरीक्षक सुजान जगत, सहायक उप निरीक्षक शिव चन्द्रा, धारा सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक आतिश पारिक, आरक्षक तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, विकास राम, निखिल राव, प्रशांत, चंद्रशेखर सिंह, केशव कश्यप, मिथलेश सोनवानी की पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!