Junaid Khan CG CRIME–
जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा -पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,पंचराम चौहान उम्र 34 साल निवासी ग्राम ससहा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा, 2. लक्ष्मण पैकरा उम्र 35 साल निवासी ग्राम जोगीडीपा पुलिस चौकी सोनाखान ,आरोपी गांजा तस्करों को ग्राम बिलारी बेरियर बरघाट नाका के पास नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोचा गया। कार्यवाही में आरोपियों से ₹62,112 कीमत मूल्य का 05 किलो 176 ग्राम गांजा किया गया जप्त ,अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त।