( मोहम्मद जुनैद खान ) CG CRIME-
मुंगेली । मुंगेली पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लाया बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद क़रने सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। मुखबिर से खबर मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति जरहागाव नया बसस्टैंड के पास खड़ा है. मुंगेली पुलिस ने देरी किये बिना मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा. पास मे रखाे थैले की तलाशी लेने पर उसमे नाईट्रा व एल्प्राजोरम के 1200 नग प्रतिबंधित टेबलेट पाया गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख सलमान निवासी बरेला थाना जरहागाव बताया. उसने जानकारी मे खुलासा किया है की वह मध्य प्रदेश से नशीला टेबलेट लाकर मुंगेली और आसपास के इलाकों मे नशे के आदि लोगो को बेचता था. 35 वर्षीय आरोपी शेख सलमान एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया
गया है।