@

पामगढ़ :आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों मे हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को किया  गिरफ्तार।

( Mohammad Junaid Khan ) CG CRIME-

जांजगीर चांपा। पामगढ़ पुलिस द्वारा आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों मे हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को किया  गिरफ्तार,पार्टी नम्बर 01. रामायण कुर्रे  उम्र 65 साल02.  सनत कुर्रे उम्र 22 साल  03. सरोज कुर्रे उम्र 24 साल 04. मनोज कुर्रे उम्र 38 साल सभी निवासी भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा।

पार्टी नम्बर 02- 01. कौशल पाटले  उम्र 67 साल02. श्रीमती हीराबाई पाटले उम्र 59 साल 03. अतिबली पाटले उम्र 34 साल सभी निवासी भदरा थाना पामगढ़ ।

दोनो पक्षों के आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!