मोहम्मद जावेद–
बिलासपुर। पुलिस ने सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरगिटटी क्षेत्र में हार-जीत के दांव लगाकर सट्टा लिखते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य खाईवाल धनलाल साहू उर्फ पेंटर को भी इस कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी और ₹21,210 नगद जब्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन्स) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सिरगिटटी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने टीम बनाकर यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिफरा क्षेत्र के बाजार चौक, यदुनंदन नगर और सब्जी मंडी इलाके में सट्टा कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड की योजना बनाई और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी -1. संतोष कश्यप (48 वर्ष), निवासी यादव नगर, तिफरा 2. पूरन लाल विश्वकर्मा (34 वर्ष), निवासी विजय नगर, तिफरा 3. हेमंत दुबे (48 वर्ष), निवासी आर.के. रेजिडेंसी, तिफरा 4. धनलाल साहू उर्फ पेंटर (48 वर्ष), निवासी बाजार चौक, तिफरा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगद ₹21,210 जब्त किए। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा, “जिले में सट्टा और जुए के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सिरगिटटी क्षेत्र में यह बड़ी कार्रवाई उसी का हिस्सा है। भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।