HEADLINES

Bilaspur:सट्टा खिलाने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।

मोहम्मद जावेद

बिलासपुर। जिले के तोरवा पुलिस द्वारा सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पकड़ है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह IPS द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर सट्टा खिलाने वाले आरोपी नाजिर उर्फ सोनू खान पिता स्व. नासिर खान उम्र 26 साल पता गणेश नगर सिरगिट्टी बिलासपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से नगदी रकम 4050 रुपए और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध धारा 112(2) बीएनएस 6 क, 6 ख छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 कायम कर आरोपी के कब्जे के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!