Breaking

Bilaspur: सड़क सुरक्षा माह 2025 का विधिवत उद्घाटन समारोह किया गया आयोजित।


{मोहम्मद जुनैद खान}- बिलासपुर पुलिस द्वारा मौन धारण के साथ कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ औपचारिक उद्घाटन। सड़क सुरक्षा माह 2025 का आज  विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था, किंतु देश की सेवा करते हुए वीरता के साथ आज बस्तर में हमारे जवान शहीद हो गए, जिन्हें “श्रद्धांजलि” अर्पित करते हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में मौन धारण किया गया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के माननीय पुलिस महानिरीक्षक डॉ० श्री संजीव शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर श्री अवनीश शरण तथा नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार सी0इ0ओ0 श्री संदीप अग्रवाल के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ।



दीप प्रज्वलन के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत  आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। तथा ट्रैफिक एजूकेशन,  ट्रेफिक इंजीनियरिंग, एवं ट्रैफिक एनफोर्समेंट की सविस्तार जानकारी दी, साथ साथ पुलिस के प्रयास से विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2024 में मृत्यु दर में कमी होने की भी जानकारी प्रस्तुत की

जिला कलेक्टर श्री अवनीश  शरण ने सदैव युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति संजीदा रहने की सलाह दी गई।


मुख्य अतिथि की संवाद से पुलिस महान निरीक्षक डॉ0 श्री संजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि – “सड़क दुर्घटना पर अंकुश तभी लग सकता है, जब हम स्वयं में जागरूक हो , बिलासपुर जिले में वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में मृत्यु दर में कमी आने पर इसी प्रकार से लगातार प्रयास करते रहने की सलाह दी



आज के इस उद्घाटन समारोह में जिला पुलिस बल के तमाम आला अफसर सड़क सुरक्षा समिति, चेतना समिति तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी विद्यार्थी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे


कार्यक्रम के अंत में यातायात प्रभारी डी0एस0पी0 श्री शिव चरण सिंह परिहार ने आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकुल शर्मा एवं उमाशंकर पांडे ने किया।


कार्यक्रम के अंत में चेतना हाल से शहीद विनोद चौबे चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!