{ मोहम्मद जुनैद खान }-बिलासपुर।थाना सकरी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब रखने दिनांक 05.01.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम कोड़ापुरी के स्कूल के पास डोंगापारा में अवैध कच्ची शराब रखने की सूचना पर हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही किया गया आरोपी मनमोहन बिरको के कब्जे से सफेद रंग के बोरी में रखा 14 नग प्लास्टिक पाउच जिसमे प्रत्येक में करीबन 500 मिली लीटर कच्ची महुआ शराब भरा कुल 07 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रुपए को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सकरी में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत थाना प्रभारी सकरी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक सुमंत कश्यप,विनेंद्र कौशिक अमित पोर्ते, आशीष शर्मा, नर्मदा साहू ,एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
सकरी:अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
