Breaking

Bilaspur : ट्रांसपोर्टर के जाल में फंसा बिलासपुर का व्यापारी| रांची सामान भेजने के नाम पर 79,400 रुपये की ठगी,

जुनैद खान –

बिलासपुर। ट्रांसपोर्टर के जाल में फंसा बिलासपुर का व्यापारी। रांची सामान भेजने के नाम पर 79,400 रुपये की ठगी। प्रधानमंत्री के बिल्हा दौरे के बाद कार्यक्रम -स्थल से सामान रांची भेजने के नाम पर एक कंपनी के साइड इंचार्ज उमाशंकर बहल से 79,400 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है प्रार्थी के अनुसार, उन्होंने ट्रांसपोर्टर की तलाश में सिरगिट्टी ट्रांसपोर्ट नगर जाकर एक अज्ञात व्यक्ति से संपर्क किया जिसने खुद को यादव ट्रांसपोर्ट से बताते हुए मोबाइल नंबर से फोन कर रांची तक माल भेजने के लिए 28,000 रुपये में सौदा तय किया इसके बाद माल ढोने के लिए आए एक वाहन मालिक सतीश वनवासी को 20,000 रुपये अग्रिम भुगतान गूगल पे के माध्यम से किया गया बाद में दो और गाड़ियों के लिए 59,400 रुपये ट्रांसफर किए गए एक गाड़ी रांची रवाना हो गई लेकिन बाकी दो गाड़ियाँ खड़ी रहीं जब वाहन मालिकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला है आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा और फिर मोबाइल नंबर बंद कर दिए इस पूरे घटनाक्रम में कुल 79,400 रुपये की ठगी की गई प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!