जुनैद खान –
बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में लंबे समय से ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले महिला गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये महिलाएं दुकान में ग्राहक बनकर आती थीं और मौका देखकर सोने-चांदी के जेवर चुरा लेती थीं। पुलिस ने इन चारों महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा है। गिरोह में संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी, सीमा साहू, अनिता साहू और कोमल साहू शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और बहतराई व मोपका की रहने वाली हैं। 23 तोला सोना, 1.6 किलो चांदी और कैश बरामद ,महिलाएं बीते 2-3 सालों से शिवशंकर ज्वेलर्स में खरीदारी के बहाने चोरी कर रही थीं। दुकान में लगे CCTV कैमरों से उनकी करतूत सामने आई।
पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मिलकर घेराबंदी की और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 23 तोला सोना, 1.6 किलो चांदी और करीब 4.47 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई दो कारें भी जब्त की गई हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी संजना चोरी का सामान अपने पति के जरिए बाजार में बेचवाती थी। सभी महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जब्त कुल सामग्री की कीमत करीब 26.83 लाख रुपये बताई गई है।