Breaking

बिलासपुर : सरकंडा पुलिस की कार्यवाही ,चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार।

जुनैद खान –

बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद कर लिया। पहली घटना 1 अप्रैल 2025 की रात करीब 8-9 बजे की है। प्रार्थी मुकुल यादव यादव मोहल्ला टिकरापारा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुपचुप खाने रामसेतू पुल के पास गया था। पेशाब करने के लिए पुल के नीचे गया तो वहां तीन लड़कों ने चाकू दिखाकर धमकाया और जेब में रखे 1000 रुपये तथा गले की सोने की लॉकेट लूट ली। जिसके बाद प्रार्थी ने अपने भांजे आशु यादव को घटना की जानकारी दी, जिसने कुछ संदिग्धों की तस्वीरें भेजीं। तस्वीरों की पहचान करने पर तीनों आरोपियों का नाम सुमित जायसवाल, देवेन्द्र जाधव एवं सुमित सिंह सामने आया।

दूसरी घटना 2 अप्रैल 2025 की रात करीब 9 बजे की है। डबरीपारा सरकंडा निवासी श्रीकुमार मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक्टिवा स्कूटी (सीजी 10 ईएम 1204) से शहर में घूमने निकला था। रामसेतू पुल के पास स्कूटी खड़ी कर फ्रेश होने गया, जब वह वापस आया तो दो-तीन लड़के खड़े थे, जिन्होंने मोबाइल मांगा और लेकर भाग गए। इसके बाद अन्य दो लड़कों ने जान से मारने की धमकी देकर स्कूटी की चाबी छीन ली और स्कूटी लेकर फरार हो गए।
—————————————————————–

उक्त दोनों रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। आरोपियों की तलाश के लिए टीम रवाना की गई और हुलिए एवं नाम के आधार पर संदेही सुमित जायसवाल उर्फ भोला, देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी एवं सुमित सिंह को अरपा पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, स्कूटी, सोने की लॉकेट समेत कुल 50,000 रुपये मूल्य का सामान बरामद किया। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्रार्थी चिन्मय तिवारी पिता अरूण तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी देविका विहार राजकिशोर नगर सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पढ़ाई करता है, दिनांक 13.05.2024 के रात्रि करीब 12.00 बजे अपने साथी वैभव पाण्डेय के साथ मोटर सायकल बुलेट से घर जा रहे थे, राजकिशोर नगर अनाथ आश्रम राजकिशोर नगर के पास पहुंचे थे तभी बुलेट की आवाज सुनकर भोलू वर्मा, तुलसी आवास, अमन सोनकर, राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ जबरन रास्ते में आकर रास्ता रोककर भोलू वर्मा द्वारा हमारे साथी को क्या बोले हो कहते हुये विवाद करने लगा जिन्हे वैभव द्वारा कुछ नहीं बोले हैं कहने पर यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हारा हत्या हो जायेगा कहते हुये धमकी देने लगा एवं उसके साथी लोग पत्थर फेंककर मारने लगे और वैभव को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे इसी बीच राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ हाथ में रखे ब्लेड से वैभव के गले में चोंट पहुंचाया,बीच बचाव करने आये तो तीन लड़के इसे पकड़ लिये जिन्हे छुड़ाकर वैभव के पास देखे तो उसके गले में चोंट लगा खून निकल रहा थाजिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए हैं,

प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में आरोपी राजेश उर्फ भोलू वर्मा एवं अमन सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था, प्रकरण में धारा 173(8) जा.फौ. के तहत् गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय अभियोग पत्र पेश किया जाकर फरार आरोपी राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ का पता तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 03.04.2025 को सूचना मिला कि राजेन्द्र गोड़ अपोलो चौक में घूम रहा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराकर उचित मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जहां आरोपी राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

—————————————————————–

आरोपी नाम :

1. सुमित जायसवाल उर्फ भोला उर्फ भोलू (34 वर्ष) – निवासी अंकित विद्या मंदिर के पास, जबड़ापारा, सरकंडा।
2. देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी उर्फ बिट्टू (24 वर्ष) – निवासी मिश्रा मोहल्ला, जबड़ापारा, सरकंडा।
3. सुमित सिंह (19 वर्ष) – निवासी जबड़ापारा, सरकंडा।
4. विधि से संघर्षरत 02 नाबालिग

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!