जुनैद खान –
बलौदा बाजार। भाटापारा ।-जिले के ग्राम डोंगरीडीह में घटित हत्याकांड का 48 घंटे में पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश,मृतक बालक की सौतेली मां एवं सगी चाची ने रची थी हत्या की साजिश,हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 03 अपचारी बालक सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 1. गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन 2. मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन 3. मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन 4. अपचारी बालक 03 नफर। मामले में 14 वर्षीय बालक की बेल्ट से गला घोंटकर आरोपियों ने हत्या की घटना को दिया था अंजाम,बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की दी थी सुपारी,आरोपियों में मृतक बालक की सौतेली मां एवं सगी चाची रहे मुख्य षड़यंत्र कर्ता ,हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा शव को रेत में दफ़ना दिया सौतेले पुत्र के लिए ताने मारने एवं अवैध संबंध होने के शंका पर से परिवार में अनबन बना, हत्या की मुख्य वजह, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
—————————————————————–
आरोपियों का नाम
1. गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन
2. मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन3. मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन
3. मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन
4. अपचारी बालक 03 नफर।