जुनैद खान –
बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी और धोखाधड़ी का मामले में मां बेटी के खिलाफ युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। बोदरी निवासी 30 वर्षीय कमल चंदानी, जो मोबाइल दुकान संचालित करता है, ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि एक महिला और उसकी बेटी ने उसे शादी का झांसा देकर लगभग 23 लाख रुपये की ठगी की और उसकी कार को भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया। मामला वर्ष 2013 से जुड़ा है, जब रिया जैसवानी नाम की महिला कमल की दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने आती थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों में जान-पहचान हो गई।
वर्ष 2021 में रिया रायपुर शिफ्ट हो गई, जहां उसकी बेटी एनी जैसवानी डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसके बाद एनी ने कमल से संपर्क बनाए रखा और मोबाइल, घरेलू सामान सहित अन्य महंगे सामान की मांग शुरू कर दी। मां-बेटी ने कमल को विश्वास दिलाया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद एनी से उसकी शादी कर दी जाएगी, जिससे कमल उन्हें पत्नी और सास की तरह मानकर व्यवहार करता रहा। इसी विश्वास के चलते कमल ने तीन वर्षों में मोबाइल, फ्रिज, एसी, घड़ी, लैपटॉप सहित नकद और अन्य सामान मिलाकर लगभग 23 लाख रुपये की मदद की। युवती ने पत्नी होने का हवाला देकर कमल की कार भी अपने पास रख ली, जिसे बाद में फर्जी दस्तावेजों से किसी और को बेच दिया गया। जब कमल ने शादी की बात दोहराई तो मां-बेटी ने साफ इनकार कर दिया और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। खुद को ठगा महसूस करते हुए कमल ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला रिया जैसवानी और उसकी बेटी एनी जैसवानी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।