जुनैद खान –
बलौदा बाजार। भाटापारा । शहर में एक आरोपी को क्रिकेट पर सट्टेबाजी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी- नासीर खान उम्र 34 साल निवासी संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर। आरोपी द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगवा रहा था आनलाईन सट्टा मोबाइल के माध्यम से आनलाईन दिल्ली एवं चेन्नई के मध्य मैच पर कर रहा था सट्टेबाजी,आरोपी को बस स्टैंड भाटापारा से सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल एव नगदी रकम ₹1800 जप्त कर कार्यवाही की गई।
आरोपी– नासीर खान उम्र 34 साल निवासी संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर।