जुनैद खान –
बिलासपुर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में मनी म्यूल अकाउंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रेंज साइबर थाना और एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड संदिग्ध बैंक खातों की जांच की। इन खातों को साइबर ठगी, फर्जी ऐप्स, गूगल टास्क, केवाईसी फ्रॉड और क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट जैसे मामलों में इस्तेमाल किया जा रहा था। तकनीकी जांच और पीड़ितों के बयान के आधार पर टीम ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते किसी को भी सर्विस चार्ज या लालच में न दें, क्योंकि मनी म्यूल बनना एक गंभीर अपराध है। ठगी की रकम का ट्रांजैक्शन आपके खाते से होना आपको कानूनी मुश्किल में डाल सकता है।