Breaking

रायपुर : पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी एवं किया परेड का निरीक्षण।

जुनैद खान –

रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनरल परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया,सलामी पश्चात् जनरल परेड के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण करने के साथ ही एम टी शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अच्छी वेश भूषा धारण करने वाले 15 अधिकारी कर्मचारी के उत्साहवर्धन के लिए पुरूस्कार एवं निर्धारित वेश भूषा संतोषजनक न पाये जाने वाले अधि०कर्म को हिदायत दिया गया।

रायपुर पुलिस लाइन में आज जनरल परेड का आयोजन किया गया, जहां पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। इस परेड में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना, यातायात, डॉग स्क्वाड, एमटी शाखा के अधिकारी-कर्मचारी तथा गार्ड कमांडर शामिल हुए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की वेशभूषा और अनुशासन का जायजा लिया। अच्छी वेशभूषा के लिए 15 पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया गया, जबकि निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।

एसएसपी ने उपस्थित सभी कर्मियों को अनुशासन में रहने और कर्तव्य के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। साथ ही बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 9 कर्मचारियों की ऑन-द-स्पॉट पेशी लेकर कार्रवाई की गई और 17 कर्मियों की व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी गईं।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा, सिविल लाइन अजय कुमार, कोतवाली केशरी नंदन नायक, नवा रायपुर करण उके सहित कुल 270 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जनरल परेड का उद्देश्य पुलिस बल के पेशेवर ज्ञान और क्षमता को सशक्त करना रहा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!