Breaking

Bilaspur: रतनपुर मोटर सायकल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पास से मोटर सायकल बरामद …

जुनैद खान –

बिलासपुर। जिले के थाना रतनपुर पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है ,वहीं मामले का दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जारही है। दिनाँक 07/04/2025 को प्रार्थी शिशिर पटेल निवासी करैहापारा रतनपुर का थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनाँक 05/04/2025 को शाम लगभग 08:00 बजे घर से महामाया मंदिर दर्शन के लिये अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्रो क्र. CG 10EA 8663 से गया था। अपने मोटर सायकल को महामाया धर्मशाला के पास खड़ी कर मंदिर दर्शन करने के बाद वापस आया और अपने मोटर सायकल खड़ी किये हुये स्थान में जाकर देखा तो मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के दिशा निर्देश पर चोरी गई मोटर सायकल की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था। कि मुखबीर से सूचना मिला कि रेस्ट हाउस के पास का रहने वाला कन्हैया सूर्यवंशी के पास चोरी की मोटर सायकल रखा हुआ है।


सूचना पर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल को अपने साथी रवि विश्वकर्मा ऊर्फ विक्की निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर के साथ चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी के पेश करने पर मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले का दुसरा आरोपी दिनाँक घटना से अपने घर से फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की लगातार पतातलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

कन्हैया सूर्यवंशी पिता भीमराव सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. उमाशंकर राठौर, आर. राजेन्द्र साहू, गोविंदा जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!