जुनैद खान –
बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने यातायात आरक्षक से बीच सड़क में मारपीट करने वाले घटना में शामिल अन्य आरोपी जो मौके से फरार हो गए थे जिन्हें मंगलवार को एंटी सायबर क्राइम यूनिट के जवानों ने पकड़कर थाना सिटी कोतवाली के हवाले कर दिया वहीं दो आरोपियों को घटना के कुछ ही देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदतन बदमाश जैदुल हक और सैफुल हक दोनों भाई इस घटना में शामिल थे कोतवाली पुलिस ने मारपीट मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें थाने से पैदल गोलबाजार होते हुए सदर बाजार में उनके घर ले जाया गया और इस दौरान पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला घटना शहर के व्यस्त इलाके की है, जहां छह युवकों ने मिलकर एक आरक्षक से मारपीट की थी।
पीड़ित आरक्षक ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जैदुल हक, सैफुल हक, मनोज वर्मा और अन्य साथियों ने शराब के लिए पैसे मांगने के विवाद में मोटरसाइकिल से कट मारकर मारपीट शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर यह बात सामने आई कि कुल छह लोगों ने मिलकर आरक्षक से मारपीट की थी। सभी को हिरासत में लेकर इनका जुलूस गोल बाजार से सदर बाजार तक और वापस थाने लेकर गए थे जहां इन पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।