Mungeli : सिटी कोतवाली मुंगेली और साइबर सेल टीम की कार्यवाही, 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 8 जुवारी गिरफ्तार।

मोहम्मद जुनैद खान

मुंगेली : थाना मुंगेली अंतर्गत ग्राम सुरदा में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 8 जुआड़ी गिरफ्तार आरोपियों से 41400 रुपए नगद जप्त। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनाँक 2/11/2024 के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली मुंगेली अंतर्गत ग्राम सुरदा  में कुछ लोग 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का हार जीत पर दाव लगा रहे हैं जिसकी सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में तत्काल कोतवाली और साइबर सेल की टीम मुखबिर बताएं स्थान पर रवाना हुई जहां जाकर के चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई की गई छापेमारी पश्चात वहां अटल आवास सुरदा के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है कुछ लोग पुलिस को देख भाग गये  और कुछ मौके से पकडे गये मौके पर जुआडियान (1)राकेश देवांगन पिता मंतराम देवांगन उम्र 30 साल (2) सुरज देवांगन पिता संतु देवांगन उम्र 27 साल (3)संजय पांडे पिता निहोर पांडे उम्र 30 साल, (4)जेठु साहू उर्फ मन्नू साहू उम्र 27 साल, (5)आशीष शिवहरे पिता दुर्गा शिवहरे उम्र 27 साल, (6) नवाब खान पिता महबुब खान उम्र 50 साल, (7) मन्तोस लहरे पिता टीकाराम लहरे उम्र 27 साल (8) आनंद देवांगन पिता स्व० शत्रुहन देवांगन उम्र 44 साल सभी निवासी मुंगेली को, 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का दांव लगाकर अटल आवास के पास सुरदा में हारजीत का काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े उनके कब्जे फड एवं पास से नगदी 41400,रूपये, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक की बोरी फट्टी मिला जिसे समक्ष गवाहान के समक्ष मुता० जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरुद्ध  छग० जुआ प्रति० अधि0 2022 की धारा 3 (2) के कार्यवाही की गई अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उक्त  कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत पाटिल, डीएसपी श्री एस. आर.धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की द्वारा की गयी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!