अनीश सोनकर
बिलासपुर :हिर्री थाना क्षेत्र में ट्रेलर चोरी की एक बड़ी घटना , जहां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पेंड्रीडीह बाईपास के एक यार्ड से 25 लाख रुपये के ट्रेलर को चोरी कर रायगढ़ ले जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य चोरी के मामलों में भी उनसे पूछताछ कर रही है पेंड्रीडीह चौक के पास बने पार्किंग यार्ड से ट्रेलर चोरी मामले में हिर्री पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। झलफा का रहने वाला ट्रेलर संचालक मृत्युंजय सिंह तीन दिन पहले पार्किंग यार्ड में अपनी ट्रेलर को खड़े कर बाहर चले गया था लोटा तो देखा की यार्ड में ट्रेलर नहीं खड़ी हुई थी। इधर प्रार्थी ने किसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर खोजबीन शुरू की तभी पता चला कि ट्रेलर रायगढ़ के आसपास देखी गई है पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर सहित दो आरोपियों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपी निजाम अंसारी और खुर्शीद अंसारी पेंडिली गढ़वा झारखंड के रहने वाले हैं।
वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रेलर मलिक मृत्युंजय के यहां 3 साल पहले वाहन चलाता था। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में हुए अन्य चोरी मामले में कहीं सन्नलिप्त तो नहीं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी निजाम अंसारी और खुर्शीद अंसारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा गया।