Mohammad Javed –
बिलासपुर। तारबहार पुलिस ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका जुलूस निकाला। यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ बदमाश गुंडागर्दी और मारपीट कर क्षेत्र में अशांति फैला रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया और जनता के सामने उनका जुलूस निकाला।
तारबाहर पुलिस का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि समाज में यह संदेश दिया जा सके कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, “इन आरोपियों ने गुंडागर्दी और मारपीट कर समाज में डर और अशांति का माहौल बना दिया था। हमने सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।”
जुलूस के दौरान आरोपियों के तेवर चर्चा का विषय बने। हालांकि, पुलिस का यह प्रयास जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए था। जुलूस निकालने के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
तारबाहर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि वह अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों को भी सख्त संदेश मिला है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।