HEADLINES

बिलासपुर। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की डिवाइडर में टकराने से मौत।

मोहम्मद जावेद

बिलासपुर। जिले के हिर्री थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने डिवाइडर को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम कोपरा निवासी शंकर कौशिक के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, शंकर कौशिक रविवार को मछली खरीदने ग्राम अमसेना गया था। लौटते समय, जब वह बेलमुंडी ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तो उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंकर गिरते हुए एप्रोच रोड की रेलिंग से जा टकराया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और सड़क पर सावधानी न बरतने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!