मोहम्मद जुनैद खान -बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद अपने 10 माह की बच्ची को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना ग्राम पंचायत सलका की है जहां रहने वाले मैकू धनवार की मामूली सी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हो गई।
जिसके बाद गुस्से से आगबबूला हुए पति ने अपनी पत्नी की लाठी और डंडे से बेदम पिटाई कर दी। पति की बेदम पिटाई से पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद आरोपी अपनी 10 माह की बच्ची को लेकर फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल कोटा पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।