मोहम्मद जुनैद खान –बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ग्राम वटगन में ट्रैक्टर चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।1. नारायण पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी हाल निवासी गिरौध मांढर गडई मैदान शनिदेव चौक थाना धरसीवा जिला रायपुर 2. ईश्वर साहू उम्र 29 साल निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी वर्तमान पता राम मंदिर चौक फुलहर चौक रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर 3. अवध राम नारंग उम्र 61 साल निवासी रावाभाटा प्रेम नगर बंजारी ऑटो के बाजू रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर।
आरोपियों द्वारा ट्रैक्टर के पार्ट्स, इंजन एवं अन्य सामान को अलग-अलग करते हुए, कर दिया गया था बिक्री।
आरोपियों में ट्रैक्टर का पार्ट्स एवं अन्य सामान खरीदने वाला आरोपी भी है शामिल। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर के इंजन एवं अन्य पार्ट्स सहित ₹4,00,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया बरामद।