मोहम्मद जुनैद खान- बिलासपुर – सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हुए यातायात जागरूकता कार्यक्रम। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक बिलासपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के आयोजन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं बीमा शिविर , जागरूकता संबंधी रैली, चेतन यातायात की पाठशाला का आयोजन कर नगर वासियों को यातायात के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में श्री शिवचरण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के 17 वें दिवस को हाईवे पेट्रोलिंग 01 की टीम सहायक उप निरीक्षक सुनील यादव, प्रधान आरक्षक अब्दुल रफीक एवं आरक्षक संदीप त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर चलने वाली भारी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास वाहन खड़ी नहीं करने, खुले मैदानी इलाके या ले बाई में रुकने, ओवरलोड नहीं चलने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलने, तथा सीट बेल्ट का उपयोग किए जाने समझाइए दी गई साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के नवीन प्रावधान तथा गुड सेमेरिटन की जानकारी भी दी गई।
इसी प्रकार स्थानीय बृहस्पति बाजार के पास स्थित शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति, कमला नेहरू कन्या छात्रावास बिलासपुर में उनके हॉस्टल अधीक्षक की उपस्थिति में चेतन यातायात जागरूकता अंतर्गत श्री उमाशंकर पांडे प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक हरवंश पटेल एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा बिलासपुर के सदस्य श्रीमती लीना अग्रवाल , साधना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, श्वेता गोयल, मोनिका सिंघल, तथा सड़क सुरक्षा समिति की अति वरिष्ठ सदस्य श्रीमती विघा गोवर्धन (ताई) द्वारा 240 बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी सड़क में चलने एवं शामिल होने के नियम, यातायात नियमांक चिन्ह, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता दुर्घटना के कारण एवं निदान की जानकारी देकर उन्हें यातायात के नियमों के पालन हेतु शपथ कराया गया।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज स्थानीय पुलिस परेड मैदान में 137 लोगों ने अपने लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की तथा 87 लोगों ने अपने वाहन का जनरल इंश्योरेंस कराया।
आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन स्थित चेतन हाल में लायंस क्लब बिलासपुर एवं समन्वयक श्री असित पाल की टीम द्वारा दोपहर 2:30 से सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर चेतना एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।