Breaking

सरकंडा : होली के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही..

मोहम्मद जुनैद खान –

बिलासपुर। पुलिस द्वारा होली के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकंडा पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाले 05 बदमाशों समेत 07 अन्य हुड़दंगियों और 02 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
__________________________________________

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त कर रही थीं। इसी दौरान 10 मार्च को सूचना मिली कि महामाया आईटीआई और बगदई मंदिर के पास दो युवक धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोविंद दास और विजय दास मानिकपुरी को चाकू सहित गिरफ्तार किया।___________________________________________

अगले ही दिन, 11 मार्च को फिर से तीन अन्य युवकों के हथियार लहराने की सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुभाष चौक से भौमिक कौशल, पठान मोहल्ला से मोह. सादाब कुरैशी उर्फ लाला पठान, और भूकंप अटल आवास से राजा उर्फ राज ठाकुर को चाकू सहित पकड़ लिया। इन सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।___________________________________________

पुलिस ने गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचा रहे अभिषेक सूर्यवंशी, संदीप सूर्यवंशी, सन्नी लास्कर, अभिषेक लास्कर, रितेश पांडेय, सतीश सिंह ठाकुर और मोह. दिशान को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। सरकंडा पुलिस ने अपराधों में संलिप्त दो स्थायी वारंटी ईश्वर गोड़ उर्फ छोटा क्राइम और शिब्बू साहू को भी गिरफ्तार किया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!