बिलासपुर– शहर में रविवार शाम से ही शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा सजी-धजी भव्य झांकियों ने शहरवासियों का मन मोह लिया। जैसे-जैसे शाम ढलने लगी, शहर की प्रमुख दुर्गा उत्सव समितियां अपनी मनमोहक झांकियां लेकर CIMS चौक से गोल बाजार पहुँची। पुलिस के द्वारा सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से झांकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रखने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने दुर्गोत्सव झांकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा है।
उन्होंने सुनिश्चित किया है कि सभी कार्यक्रमों में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों का पालन हो, ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने झांकी मार्ग पर निरंतर गश्त और निगरानी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
दुर्गा विसर्जन और झांकी प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम मुस्तैद रही। CIMS चौक से पचरी घाट तक की जाने वाली झांकियों और विसर्जन यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से भी सहयोग की अपील की ताकि उत्सव को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।