@

Bilaspur: अवैध मादक पदार्थ के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार..

मोहम्मद जुनैद खान –बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, को मुखबीर से सूचना मिली कि सिल्वर कलर की इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 में कुछ लोग कोरबा की ओर से मोपका बाईपास होते हुए सकरी अंडरब्रिज कानन पेण्डारी काठाकोनी के रास्ते अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा भरकर तखतपुर गांजा बिक्री करने जा रहे है कि थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक रजनीश सिंह के नेतृत्व में थाना सकरी एवं थाना रतनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घोघा नाला पुल के पास ग्राम काठाकोनी पहुंचकर घेराबंदी किया गया इसी दौरान सकरी कानन पेण्डारी की ओर से सिल्वर कलर की इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 को आते देख पेट्रोलिंग वाहन को पुल के पास रोड में अड़ाकर उक्त वाहन को रोकवाने का प्रयास किया गया जो कार चालक द्वारा इनोवा कार को पुल के पास से वापस मोडकर भागने का प्रयास कर रहा था जिससे कार रोड से नीचे गडढे में उतरकर पलट गया एवं कार चालक एवं सवार व्यक्ति कार से निकलकर भागने लगे लिए पुलिस टीम द्वारा दौडाकर उन्हें पकडा गया,

आरोपियो के कब्जे से 16.820 किलो ग्राम गांजा कीमती 2,00,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 कीमती 15,00,000 रूपये तथा 05 नग मोबाईल बरामद किया गया, कुल रकम लगभग 20 लाख रुपए जब्त कर, आरोपियो को एनडीपीएस की धारा 20 B के तहत विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

01-विष्णु चंद्रा उर्फ बब्लू पिता नवधा प्रसाद उम्र (42) निवासी ग्राम आमगांव थाना जैजैपुर जिला सक्ती।
02 सोहन साहू उर्फ गोलू पिता बेदराम साहू उम्र (22) निवासी पेण्डी नवागढ जिला जांजगीर चांपा।
03 कांति उर्फ काजल पाण्डेय पति प्रवीण पाण्डेय उम्र (36) निवासी तखतपुर थाना तखतपुर बिलासपुर
04 प्रदीप पाण्डेय पिता शत्रुहन लाल पाण्डेय उम्र (46) निवासी तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

गांजा मंगाने वालो पर भी हुई कार्रवाई…

प्रकरण में END TO END इन्वेस्टिगेशन कर गांजा मंगाने वाले दो आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी। सभी आरोपियों की संपत्ति का फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन किया जाएगा। प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रजनीश सिंह, निरीक्षक दामोदर मिश्रा, उनि हेमंत आदित्य, प्रआर बलबीर सिंह, प्रआर सत्यप्रकाश यादव, आर सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, अमित पोर्ते, नंदकुमार यादव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, मआर सुनीता धुर्वे, दुर्गा ओग्रे का विशेष योगदान रहा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!