Mohammad Junaid Khan
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक फेरबदल किया है। थानों में तैनात दो निरीक्षकों को उनके पद से हटाकर लाइन भेजा गया है और उनके स्थान पर नए थानेदारों की तैनाती की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाने में तैनात निरीक्षक अवनीश पासवान को उनके पद से हटाकर लाइन भेजा गया है। उनकी जगह पर निरीक्षक सईद अख्तर को मस्तूरी थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं कोटा थाने में कार्यरत निरीक्षक उमेश साहू को भी पद से हटाकर लाइन भेजा गया है। उनकी जगह प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा को थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा सहायक उपनिरीक्षक ममता दुबे को मस्तूरी से सिविल लाइन थाने में स्थानांतरित किया गया है और जीवन साहू को लाइन से सिविल लाइन थाने भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक इन निरीक्षकों की कमजोर परफॉर्मेंस को एसपी द्वारा गंभीरता से लिया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों और विभागीय कार्यप्रणाली में कमी के चलते पुलिस कप्तान ने सख्त कदम उठाते हुए थानेदारों की जिम्मेदारी बदली है।