Anish Sonkar
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने और नशाखोरी कर उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आठ असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। सरकंडा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बरछापारा इलाके में कुछ लड़के आपस में झगड़ा कर रहे हैं और इस उपद्रव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहाँ संकल्प पाण्डेय, राघव खानविलकर, आयुष यादव, वैभव पाण्डेय और समृद्ध पाण्डेय को सार्वजनिक स्थल पर शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया। इसके अलावा मोहल्ले में अश्लील गाली-गलौज और अशांति फैलाने के आरोप में समीर सोनवानी और वीरेंद्र साहू को भी हिरासत में लिया गया। इन सभी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170/126,135 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिलासपुर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि शहर का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।