बिलासपुर। जिले में मेडिकल कॉलेज सिम्स के करीब लगे ट्रांसफार्मर के फ्यूज बॉक्स में रविवार को शाम में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा तफरी मच गई थी। हादसे की सूचना तत्काल ही लोगों ने बिजली कंपनी को फोन के माध्यम से दी। आधे घंटे में किसी तरह ट्रांसफार्मर के फ्यूज बॉक्स मे में लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सिम्स की सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने आज आग बुझाने क की कोशिश भी की। वहीं आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हादसे के कारण 1 घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रही। इससे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।