बिलासपुर : पुलिस कप्तान बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पदोन्नत प्रधान आरक्षकों के वर्दी में फीति लगाने विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पुलिस आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पदोन्नत हुए सभी आरक्षकों का स्वागत किया और उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने आरक्षकों को आगे भी अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप विवेचना अधिकारी बन गए है अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।
पुलिस विभाग की छबि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होने की बात कहते हुये व आये परिवार के सदस्यों सहित पदोन्नत अधिकारीगण को पदोन्नति की बधाई दी गई।
समारोह में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी पदोन्नत कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इधर सभी आरक्षकों को लाल रिबन लगाकर एसपी ने कहा कि वे अपने पद और वर्दी की मर्यादा बनाए रखेंगे, उनसे ऐसी अपेक्षा की जाती है।
इस अवसर पर एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी अर्चना झा, उदयन बेहार, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, आर आई भूपेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।