बेमेतरा : एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैधगतिविधियों पर कार्यवाही।जिले में चोरी किए गये सोने चांदी के जेवरात व मोबाईल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार। जिसमें 02 आरोपी चोरी का समान खरीदने वाले शामिल।दिनांक 18.08.2023 को प्रार्थी निखिल कुमार सोनी पिता भुपेन्द्र कुमार सोनी उम्र 39 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 04 रेस्ट हाउस चौक बेमेतरा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा जिला बेमेतरा ने हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/08/2023 के शाम करीब 06 बजे मेरा बड़े भाई नितिन कुमार सोनी अपने परिवार के साथ अपने किराये के मकान में ताला लगाकर बहन के पर कोटा (राजस्थान) गये है। दिनांक 16/08/2023 के सुबह 07 बजे बड़े भाई नितिन कुमार घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो कमरा अंदर रखे आलमारी गोदरेज का लाकर टूटा हुआ था उसमें रखे सामान कमरा अंदर बिखरा हुआ था।
तब फोन कर बड़े भाई नितिन कुमार सोनी एवं भाभी को घटना के बारे में बताया जो बताये कि गोदरेज के अंदर एक जोड़ी सोने का झुमका पुरानी इसोमाली, एक नग सोने का चौन पुरानी इस्तेमाली, एक नग सोने का बिंदिया पुरानी इस्तेमाली, एक नग चांदी का कर्तन पुरानी इस्तेमाली, एक नग चांदी का जेहर, 05 जोही चांदी का पायत छोटा बड़ा पुरानी इस्तेमाली कुल कीमती करीब 70,000 रुपये एवं दो नग मोबाइल OPPO कंपनी का कीमती करीच 8,000 रुपये एवं नगदी रकम 10,000 रूपये। जुमला कीमती 88,000 रूपये को रखना बताये है अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 15/08/2023 के शाम 6.00 बजे से दिनांक 16.08.2023 के सुबह 07 बजे के दरम्यानी रात्री में घर के मुख्य दरवाजा के ताला की तोड़कर घर अंदर घुसकर गोदरेज के लाकर को तोड़कर उक्त सोने चांदी का जेवरात एवं मोबाइल तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अपराध सदर धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आरोपी का पता तलाश कर आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी पता साजी के दौरान दिनांक 23 व 24.11.2024 के मध्यरात्रि में गस्त के दौरान संदेही अविनाश मानिकपुरी साकिन सिमगा को बिना किसी कारण के घुमते मिलने पर पुछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में चोरी करता था करीबन एक वर्ष पूर्व हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सूने मकान में चोरी किया था चोरी का मोबाईल भी चला रहा, चोरी किये सोने चांदी के आभुषण को अपने घर में छिपाकर रखना व चोरी के समान को अजय पाल और राकेश चौहान के पास बिक्री करना बताया। आरोपियो के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी गए सोने चांदी के जेवरात पुरानी इस्तेमाली एवं दो नग मोबाईल जुमला कीमती करीबन 77,000/ रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
प्रकरण में आरोपी 1. अविनाश मानिकपुरी पिता लक्ष्मीनारायण मानिकपुरी उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 08 सिविल लाईन सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार, 2. अजयपाल पिता अशोक कुमार पाल उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 12 फोकटपारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार, 3. राकु ऊर्फ राकेश चौहान पिता स्वं. बैसाखु चौहान उम्र 37 साल साकिन वार्ड न. 20 सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार को आज दिनांक 24.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान पृथक से धारा 411भादवि जोडी गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक रविंद्र तिवारी, विनोद पात्रे, आरक्षक सौरभ सिंह, मोती जायसवाल, नुरेश वर्मा, पंचराम घोरबंधे, विनोद सिंह, मालिकराम सिन्हा, चुरावन पाल, लव कुमार यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।