जांजगीर चांपा :थाना अकलतरा पुलिस को अलग-अलग प्रकरण के 3 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में दैहिक शोषण करने एवं छेडछाड करने का मामले दर्ज किया है,महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी अर्जुन यादव निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर दैहिक शोषण किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 566/2024 धारा 331(6), 64 (2) (M), 351(3) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार पीड़िता को आरोपी प्रकाश टंडन साल निवासी भांठापारा पकरिया थाना अकलतरा द्वारा अपने प्यार करने का बहकावे में लेकर दिनांक 16.11.24 को जबरन दैहिक शोषण किया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 565/24 धारा 64 (2) (M) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
दिनांक 19.11.2024 को आरोपी कांतीदन यादव उर्फ सोमू उम्र 34 साल निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा द्वारा सुनेपन का फायदा उठाकर महिला को बेइजत्ती करने की नियत से छेडछाड करने लगा पीडिता चिल्लाई तो आरोपी भाग गया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 564/2024 घारा 74 BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, ASI को की कोसले, बी.पी. खाण्डेकर प्रआर निसार परवेज, आरक्षक भूषण राठौर सोमेश शर्मा, बरसत साहू, अजय भानू का सराहनीय योगदान रहा।