बलौदाबाजार-भाटापारा । पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 04 आरोपी जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।1. टाइगर टंडन उम्र 21 साल निवासी पुरानी बस्ती सतनाम चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 2. त्रिवेद चतुर्वेदी उम्र 35 साल निवासी सोलहा तालाब के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 3. निगम बांधे उम्र 45 साल निवासी ग्राम पाहंदा थाना सिटी कोतवाली 4. लोकेश टांडिया 45 साल निवासी रामसागर पारा कसडोल थाना कसडोल,आरोपी जुआरियों को भैंसापसरा बलौदाबाजार में घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया,आरोपी जुआरियों से नगदी ₹51,050 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त।