बिलासपुर ।थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत मोपका एटीएम में घुसकर कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़फोड़ करने चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में फरार नकाबपोश को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा आरोपी संजय ध्रुव बिल्हा के नवागांव का निवासी है।जिसने बीते 23 नवम्बर को सरकंडा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कुल्हाड़ी से एटीएम को क्षतिग्रस्त किया था। आरोपी नकाब पहना हुआ था जिसके चलते आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण साबित हो रहा था।हालांकि पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी को आधार बनाया और एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया।जिसके बाद ही पुलिस आरोपी की गिरेबान तक पहुंच सकी। फिलहाल यह घटना सरकंडा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है। एटीएम जैसी संवेदनशील जगहों पर बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस द्वारा त्वरित और सटीक कार्रवाई ने ना केवल आरोपी को पकड़ा बल्कि जनता के विश्वास को भी बहाल किया है।